गोलेन्द्र पटेल - चंदौली (उत्तर प्रदेश)
लकड़हारिन - कविता - गोलेन्द्र पटेल
सोमवार, अप्रैल 19, 2021
तवा तटस्थ है चूल्हा उदास,
पटरियों पर बिखर गया है भात।
कूड़ादान में रोती है रोटी,
भूख नोचती है आँत,
पेट ताक रहा है गैर का पैर।
खैर जनतंत्र के जंगल में,
एक लड़की बिन रही है लकड़ी।
जहाँ अक्सर भूखे होते हैं
हिंसक और खूँखार जानवर,
यहाँ तक कि राष्ट्रीय पशु बाघ भी।
हवा तेज चलती है,
पत्तियाँ गिरती हैं नीचे,
जिसमें छुपे होते हैं साँप बिच्छू गोजर।
जरा सी खड़खड़ाहट से काँप जाती है रूह,
हाथ से जब जब उठाती है वह लड़की लकड़ी।
मैं डर जाता हूँ...!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर