महेश "अनजाना" - जमालपुर (बिहार)
दिल हमारा दिलबर चुराते रहे - ग़ज़ल - महेश "अनजाना"
शुक्रवार, अप्रैल 02, 2021
दिल हमारा दिलबर, चुराते रहे।
फिर गैरों में जाकर, लुटाते रहे।।
अगर्चे बहाना दोस्ती का करके,
दुश्मनी का ख़ंजर चुभाते रहे।
वो बारिश का मंज़र भुला नहीं,
जिस्म से भींगकर, लुभातेे रहे।
तेरी जुस्तजू में, इतना न सोचा,
ख़ुद की नाव अक्सर डुबातेे रहे।
दीदार की चाहत मुमकिन न हो,
चिलमन में रहकर छुपाते रहे।
चाक गिरेबाँ होते गए इश्क में,
दास्ताँ गली चलकर सुनाते रहे।
अजनबी हमसफ़र मंज़िल पे नहीं,
यूँ ही 'अनजाना' शहर घुमाते रहे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर