राम प्रसाद आर्य "रमेश" - जनपद, चम्पावत (उत्तराखण्ड)
जब हम जवाँ होंगे - गीत - राम प्रसाद आर्य "रमेश"
सोमवार, फ़रवरी 15, 2021
स्वतन्त्रता सेनानानियों/शहीदों के बचपन के भाव उन्हीं के शब्दों में
जब हम जवाँ होंगे, जाने कहाँ होंगे।
लेकिन जहाँ होंगे वहाँ,
आज़ाद रहेंगे, आवाद रहेंगे।।
जब हम...
ये आपस का प्यार अगर खो जाएगा,
जीवन जैसे खाली-खाली हो पाएगा।
कैसे हम अपने-आप को
आज़ाद करेंगे, आवाद रहेंगे।।
जब हम...
क़हर कसाई सा भी सहना पड़ जाए तो,
जीवन भर जेल भले रहना पड़ जाए तो।
सारी जवानी देश हित,
बरबाद करेंगे, आवाद रहेंगे।।
जब हम...
भारत माँ के लाल, न हम घबराएँगे,
ईट के प्रत्युत्तर पत्थर भी चलाएँगे।
लहु-नद नहा भी दूर हर,
अवसाद करेंगे, आवाद रहेंगे।।
जब हम...
सीने में गोली भी खानी पड़ जाए तो,
सारी अरि सेना भी सिर संग चढ़ जाए तो।
जाँ दे ग़ुलामी से वतन,
आज़ाद करेंगे, आवाद रहेंगे।।
जब हम...
कोई गाँधी, कोई बोस, भगत, बन जाएँगे,
लडते़-लड़ते लहू भले सन जाएँगे।
मर जाएँगे, नहीं जाँ की
फ़रियाद करेंगे, आवाद रहेंगे।।
जब हम...
अंग्रेजी सत्ता ध्वस्त, स्व सत्ता लाएँगे।
स्वशासन का नव स्व संविधान बनाएँगे।
स्वदेश स्वविकास नव राह स्वयं,
इजाद करेंगे, आवाद रहेंगे।।
जब हम...
जब भी स्वदेश पर उँगली कोई उठाएगा,
कसम हमें माँ-भूमि, न जीता रह पाएगा।
सर काट उसका, सर क़लम कर,
बरवाद करेंगे, आवाद रहेंगे।।
जब हम...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर