संजय राजभर "समित" - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
साहस - गीत - संजय राजभर "समित"
सोमवार, अक्टूबर 19, 2020
फैली धरती खुला गगन है,
जी-भर के उड़ान भर लो।
सब संभव है इस जीवन में
जो चाहो हासिल कर लो।।
खाली हाथ सभी हैं आते,
अपना-अपना कर्म करें।
स्वेद बूँद की महिमा देखो,
रग-रग में है मर्म भरे।।
बनकर भाग्य विधाता खुद का,
पीर विकल मन के हर लो।
सब संभव है इस जीवन में
जो चाहो हासिल कर लो।।
धीरे -धीरे भी तो चलना,
बने रहना है संग में।
थक कर बैठ गये जो पथ में,
आता कहाँ फिर रंग में?
कोई नही सगा-संबंधी,
जंग अकेला ही कर लो।
सब संभव है इस जीवन में
जो चाहो हासिल कर लो।।
कर्म योगी कहाँ है रुकते?
वह फल के इंतज़ार में।
सदियों तक दीपक की लौ सा,
जलते सदा संसार में।।
भरी खजाने से है दुनिया,
तुम लाओ झोली भर लो।
सब संभव है इस जीवन में
जो चाहो हासिल कर लो।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर

