रमाकान्त सोनी 'सुदर्शन' - झुंझुनू (राजस्थान)
करवा चौथ - कविता - रमाकांत सोनी 'सुदर्शन'
गुरुवार, अक्तूबर 13, 2022
तेरे प्यार में पागल फिरता, सारी दुनिया घूमता,
नाम तेरा ले लेकर मैं, हर डाली पत्ता चूमता।
प्यार तेरा पाकर खिलता, चमन मेरे घर बार का,
दिल से दिल के तार जुड़े, नाम जपूँ दिलदार का।
तेरे सारे नाज़-ओ-नख़रे, हर अदा मनभावन लगती,
चार चाँद चमक उठते, शृंगार कर जब तू सजती।
तुम ही हो सुंदर संसार, खिलता गुलशन गुलज़ार,
मेरा जीवन दिया सँवार, आँखों से बरसता प्यार।
वो मधुर बोल प्यारे प्यारे, झरने बहते प्यार के,
दिल हो जाता हर्षित, तेरी पायल की झंकार से।
आओ प्रियतम प्यारी, आ गया चाँद करवा चौथ का,
लेकर प्रेम विश्वास आया नव जीवन के सुंदर बोध का।
बजने लगे तार दिलों के, मन में उमंगों की झंकार,
मिलो प्राण प्रिये हमारी, कहता मधुर गौरी भरतार।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर