प्रदीप श्रीवास्तव - करैरा, शिवपुरी (मध्यप्रदेश)
रोज़ आते हो - ग़ज़ल - प्रदीप श्रीवास्तव
गुरुवार, मार्च 11, 2021
मेरे ख़्वावों में, रोज़ आते हो।
मेरे कानों में, गुनगुनाते हो।।
तेरे कूचे से, जब निकलता हूँ,
तो खड़े छत, पे मुस्कुराते हो।
ख़ुशबुओं से हों, तर-ब-तर राहें,
रोज़ जिनसे भी, आते-जाते हो।
चंद लम्हों का, साथ दो मुझको,
रोज़ ऐसे ही, टाल जाते हो।
ये हवा, धूप, चाँदनी, शबनम,
सबमें बस तुम, ही झिलमिलाते हो।
छोटे बच्चों सी, हरकतें लगतीं,
जब भी बरसात, में नहाते हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर