दिनेश कुमार मिश्र "विकल" - अमृतपुर, एटा (उत्तर प्रदेश)
मुख्य पृष्ठ
इश्क़
गीत
चाहत
प्यार
मोहब्बत
चाहत से दुनिया हंसी है मेरी - गीत - दिनेश कुमार मिश्र "विकल"
चाहत से दुनिया हंसी है मेरी - गीत - दिनेश कुमार मिश्र "विकल"
शुक्रवार, नवंबर 27, 2020
आई हो अभी तो तुम जानेमन,
तुम अब जाने का नाम न लेना,
ढला दिवस अब रजनी है आई,
घर पर है मुझको जाना।
अवश्य पूरा करूँगा इक दिन,
आएं क्षण शीघ्र करेंगे एक इरादा,
हो बड़े मतलबी अरु नटखट,
ना दिल को यूँ तड़पाना।
ना जाने कब होगा हृदय परिवर्तन,
आऊँगी मैं फिर से धीरज धरो,
आता नही कभी कल,
नयनों में है मूरत तेरी,
तेरे पल्लू से बंधी है मेरी डोरी,
समाई है साँसों में तू मेरी,
चाहत से दुनिया हंसी है मेरी।
आई हो अभी तो तुम जानेमन
तुम जाने का नाम न लेना।।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos