डॉ॰ मुकेश 'असीमित' - गंगापुर सिटी (राजस्थान)
कभी सोचता हूँ मैं - कविता - डॉ॰ मुकेश 'असीमित'
मंगलवार, दिसंबर 10, 2024
कभी सोचता हूँ मैं,
बैठा हुआ आँगन के इस कोने में,
सूरज की किरणें भी जहाँ
लाज के पर्दे से झाँकती हुई आती हैं।
जहाँ हवाओं की सरगम
पेड़ों से टकराकर मधुर गीत गाती है।
कभी सोचता हूँ मैं,
इस कोने को कल्पना का आकाश बना दूँ,
जहाँ शब्द पंख लगाकर उड़ें,
जहाँ बिंब अलंकारों की रोशनी से चमकें,
जहाँ हर पंक्ति,
आत्मा के मौन को व्यक्त करे।
कभी सोचता हूँ मैं,
इस कोने को कविता का मंदिर बना दूँ,
जहाँ हर विचार हो घंटा घड़ियाल की ध्वनि,
जहाँ हर भावना हो एक दीपक की लौ,
जहाँ हर पंक्ति हो
भक्ति का एक स्वर।
कभी सोचता हूँ मैं,
बैठ के आँगन के इस कोने में,
ख़ामोशी को आवाज़ दूँ,
सन्नाटे को संगीत बना दूँ।
लेकिन फिर...
हवा की सरसराहट,
पत्तों की फुसफुसाहट,
मुझे एहसास दिलाती है—
कविता ख़ुद ही तो बह रही है,
मुझसे, इस कोने से,
और इस पूरे जहाँ से।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर