संजय राजभर 'समित' - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
अपराध - गीत - संजय राजभर 'समित'
बुधवार, अक्टूबर 23, 2024
थका-थका-सा तन-मन मेरा,
ठगा-ठगा घबराता हूॅं।
जीवन क्या है समझ न पाया,
अपराधी-सा पाता हूॅं।
पाई-पाई अनमोल समझ,
नाहक मन ललचाया था।
पद-प्रतिष्ठा ईर्ष्या लोभ में,
जन-जन ह्रदय दुखाया था।
नींद खुली तो भारी गठरी,
खाली है चकराता हूॅं।
जीवन क्या है समझ न पाया,
अपराधी-सा पाता हूॅं।
बुद्ध कबीरा जिस राह चले,
उस राह चल न पाया मैं,
प्रपंच करके धार्मिकता का,
इज़्ज़त ख़ूब कमाया मैं।
अब वक्त नही मिलेगा हाय!
बाल नोच झुॅंझलाता हूॅं।
जीवन क्या है समझ न पाया,
अपराधी-सा पाता हूॅं।
रहस्य मिलता ध्यान योग से,
बाहर सब अंधियारा था।
परम तत्व से बस तार जुड़े,
मंज़िल यही हमारा था।
झुकी कमर है धुॅंधली आँखें,
दर-दर ठोकर खाता हूँ।
जीवन क्या है समझ न पाया,
अपराधी-सा पाता हूॅं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर