ऐसा तो केवल सैनिक ही होता है - कविता - समुन्द्र सिंह पंवार

न हंसता है, न रोता है
वो रातों को न सोता है
जो जीता है अपने देश के लिये
ऐसा तो केवल सैनिक ही होता है ।

वो धीर है,गम्भीर है
निडर है और वीर है
जो दुश्मन का कर दे सफ़ाया
वो ऐसी दोधारी शमशीर है ।

है शेर सी दहाड़ वो
हिमालय सा पहाड़ वो
भारत माँ का सच्चा रक्षक
दुश्मन को देता पछाड़ वो ।

है भारत  माँ की शान वो
तिरंगे की रखता आन वो
हंसते - हंसते हो जाता है
अपने वतन पर कुर्बान वो ।

वो है तो हम हैं, गुलिस्तां है
ये धरती है ये हिन्दोस्तां है
हम तो जीते हैं अपनों कि खातिर
उसके लिये "पंवार" सब कुछ भारत माँ है ।

समुन्द्र सिंह पंवार - रोहतक (हरियाणा)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos