डॉ॰ रोहित श्रीवास्तव 'सृजन' - जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
रक्षा बंधन - कविता - डॉ॰ रोहित श्रीवास्तव 'सृजन'
बुधवार, अगस्त 10, 2022
कुछ रिश्तों की डोर
कभी टूट न पाए
भाई-बहन के रिश्ते में
खटास कभी न आए
छोटी-छोटी ग़लतियाँ
जब भाई करता
माँ-बाप के ग़ुस्से का पारा
जब-जब चढ़ता
प्यारी बहना माँ बनकर
तब हमें बचाए
रक्षाबंधन के दिन
रोली चंदन चावल
की थाल सजाए
प्यारे भैया के माथे पर
तिलक लगाए
नाज़ुक रेशम की डोर को
कलाइयों पर बाँध
भाई-बहन के रिश्ते को
और अटूट बना जाए।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विषय
सम्बंधित रचनाएँ
रक्षा बंधन - कविता - हिमांशु चतुर्वेदी 'मृदुल'
रक्षा बंधन - कविता - डॉ॰ रोहित श्रीवास्तव 'सृजन'
रक्षा बंधन - कविता - अखिलेश श्रीवास्तव
मैं पीले साँप की जात में शामिल हो गया हूँ - कविता - सुरेन्द्र जिन्सी
पेड़ की महानता - कविता - राजेश राजभर
मौन में प्रेम की वाणी हो तुम - कविता - चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर