देवेन्द्र नारायण तिवारी "देवन" - महोबा (उत्तर प्रदेश)
बस बे-हिसाब - कविता - देवेन्द्र नारायण तिवारी "देवन"
सोमवार, मई 17, 2021
तुम काट रहे पेड़ों को क्यों,
जो तुम्हें प्राणवायु देते।
नहीं स्वार्थ कोई, निस्वार्थ भाव,
बस बे-हिसाब आयु देते।।
तुमने देखा भी सूरज को,
गुस्से में तीव्र तपा देता।
तब पेड़ तुम्हारी ख़िदमत में,
दे छाया तुम्हें बचा लेता।।
फल के बनने से पकने तक,
की ज़िम्मेदारी लेता है।
मीठे रस से भरे हुए,
ख़ुद त्याग तुम्हें दे देता है।।
इन पौधों की औषधियों से,
हर रोगी का रोग हरण होता।
बे-घर पंछी जंतु जीवो,
का सुंदर सा ये घर होता।।
मिट्टी को सोना कर जाते,
तुम लोगों की खुशियों के लिए।
सूखे में वर्षा करवाते,
ये पेड़ बिना कोई शुल्क लिए।।
तुम भूल गए इसकी लकड़ी
से खेल कई खेला करते।
बचपन में इसकी शाखा पर,
रस्सी को बाँध झूला करते।।
हर वृक्ष त्याग बलिदान करे,
बदले में तुम क्या देते हो?
बस बे-हिसाब, बस बे-हिसाब,
तुम इससे हरदम लेते हो।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
सम्बंधित रचनाएँ
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर